Nojoto: Largest Storytelling Platform

रातों को याद कर मैं तुमसे घंटो लड़ा करती थी ऑनलाइन

रातों को याद कर मैं तुमसे घंटो लड़ा करती थी 
ऑनलाइन चैट की तो छोड़ो विडियो कॉल किया करती थी 
हा माना तुम्हें याद नहीं होंगे ये घंटे क्योंकि याद तो मैं किया करती थी
 तुम तो उसे मेरा लड़ना बताकर मुझे रुला दिया करते थे 
समझते अगर तो मैं ही तुम्हें तुम्हारे माँ बाप से ज्यादा प्यार किया करती थीं
हा तुम्हे लगता है मैं तुमपे शक़ किया करती हूं तुमसे बहस किया करती हू वो तुम्हारे लिए नही तुम्हारे पीछे के साये को दूर किया करती थीं 
माना प्यार प्यार में फ़र्क हुआ करता हैं बशर्ते तुमनें बिन बताएं ही प्यार को क्या समझ रखा है
हा तुम कहते हो ना एक अलग अंदाज में कि तुम लगती कितनी मासूम हो  लेकिन हो नहीं
सच कहूँ तो वो झलक ही मेरे दिल को बयां किया करती हैं समझ लेते उसको तो दिल की मासूमियत तुम्हे बतानी नहीं होतीं

©aru❤️ #बेगुनाह #बेगानापन 

#adure_pyar_ki_dastan 
#pyar_ke_alfaz 
#Smile
रातों को याद कर मैं तुमसे घंटो लड़ा करती थी 
ऑनलाइन चैट की तो छोड़ो विडियो कॉल किया करती थी 
हा माना तुम्हें याद नहीं होंगे ये घंटे क्योंकि याद तो मैं किया करती थी
 तुम तो उसे मेरा लड़ना बताकर मुझे रुला दिया करते थे 
समझते अगर तो मैं ही तुम्हें तुम्हारे माँ बाप से ज्यादा प्यार किया करती थीं
हा तुम्हे लगता है मैं तुमपे शक़ किया करती हूं तुमसे बहस किया करती हू वो तुम्हारे लिए नही तुम्हारे पीछे के साये को दूर किया करती थीं 
माना प्यार प्यार में फ़र्क हुआ करता हैं बशर्ते तुमनें बिन बताएं ही प्यार को क्या समझ रखा है
हा तुम कहते हो ना एक अलग अंदाज में कि तुम लगती कितनी मासूम हो  लेकिन हो नहीं
सच कहूँ तो वो झलक ही मेरे दिल को बयां किया करती हैं समझ लेते उसको तो दिल की मासूमियत तुम्हे बतानी नहीं होतीं

©aru❤️ #बेगुनाह #बेगानापन 

#adure_pyar_ki_dastan 
#pyar_ke_alfaz 
#Smile
nojotouser4966898555

aru (.....)

New Creator