और कब तक तड़ पाओगे अब तो चले आओ, ए आखें तुम्हे देखने के लिए तरस गई है एक बार आके इन आँखों को सूकून तो दिलाओ , ए दिल भी निरंतर तुम्हारे नाम रट रहा हैं तुम एक बार आकर उसे उसके नाम से तो पुकारो , मेरे जो भरोसा हैं कि तुम आओगे अब वै भरोसा डूबने लगा हैं तुम एक बार आके मेरे भरोसे के नाव को डूबने से तो बचाओ अब तो मेरी साँसों मुझे छोड़ने को चली हैं तुम्हे देखने का मेरा अंतिम इच्छा को तुम एक बार आके पूरा तो कराओ , आरे सुने मेरी बात ध्यान से अगर मैं तुम्हे देखे बिना मर गई मुझे शांति देने के लिए तुम आकर आपने हाथे से मेरी अंतिम चिता को जरूर आग लगाओ। चले आओ, चले आओ... #चलेआओ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi