Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग कहते हैं बर्बाद हो गए तुम उसके प्यार में मैं क

लोग कहते हैं बर्बाद हो गए तुम उसके प्यार में
मैं कहता हूं तुम नही समझोगे क्या मजा है तकरार में
बड़ी हिम्मत चाहिए होती है प्यार के इज़हार में
क्यों मैं तोड़ दूं ये रिश्ता यू हीं बेकार में

हो सकती है कुछ मजबूरियां ,जो वो अब बदले बदले से लगते हैं
कभी मासूमियत से जो ढूंढा जवाब, तो वो अब भी अपने से लगते हैं
कुछ कमियां होंगी मुझ में ,जो वो कह न पाए मुझसे
कैसे मैं बताऊँ मुझे पता है ,तेरे हर ग़म के बारे में पहले तुझसे Lakshmi singh aamil Qureshi  Halima Usmani Arsh (Meer) Musher Ali
लोग कहते हैं बर्बाद हो गए तुम उसके प्यार में
मैं कहता हूं तुम नही समझोगे क्या मजा है तकरार में
बड़ी हिम्मत चाहिए होती है प्यार के इज़हार में
क्यों मैं तोड़ दूं ये रिश्ता यू हीं बेकार में

हो सकती है कुछ मजबूरियां ,जो वो अब बदले बदले से लगते हैं
कभी मासूमियत से जो ढूंढा जवाब, तो वो अब भी अपने से लगते हैं
कुछ कमियां होंगी मुझ में ,जो वो कह न पाए मुझसे
कैसे मैं बताऊँ मुझे पता है ,तेरे हर ग़म के बारे में पहले तुझसे Lakshmi singh aamil Qureshi  Halima Usmani Arsh (Meer) Musher Ali