Nojoto: Largest Storytelling Platform

उड़ने की घड़ी हर लम्हा उनको ही माँगता हूँ, मैं

उड़ने की घड़ी
हर लम्हा उनको  ही  माँगता हूँ,  मैं अपने खुदा से;
और वो मुझसे मेरी मुहब्बत का  हिसाब माँगती हैं।
अभी तक जिंदा हूँ जैसे-तैसे, मैं उनकी ही ख़ातिर,
और वो मुझसे, अपना दिया गया गुलाब माँगती हैं।
कैसे  समझाऊँ  उनको, कि दिवस बहुत बीत गए?
जो प्रेम में दिया था, क्यूँ  होकर नाराज़ माँगती हैं?
तब  माँग लेतीं  तो दे  देता, खुशी-खुशी जान  भी,
उड़ने की घड़ी आयी  तो, क्यूँ  परवाज़ माँगती हैं? #lovequotes #realisation #herattitude  
उड़ने की घड़ी
हर लम्हा उनको  ही  माँगता हूँ,  मैं अपने खुदा से;
और वो मुझसे मेरी मुहब्बत का  हिसाब माँगती हैं।
अभी तक जिंदा हूँ जैसे-तैसे, मैं उनकी ही ख़ातिर,
और वो मुझसे, अपना दिया गया गुलाब माँगती हैं।
कैसे  समझाऊँ  उनको, कि दिवस बहुत बीत गए?
जो प्रेम में दिया था, क्यूँ  होकर नाराज़ माँगती हैं?
उड़ने की घड़ी
हर लम्हा उनको  ही  माँगता हूँ,  मैं अपने खुदा से;
और वो मुझसे मेरी मुहब्बत का  हिसाब माँगती हैं।
अभी तक जिंदा हूँ जैसे-तैसे, मैं उनकी ही ख़ातिर,
और वो मुझसे, अपना दिया गया गुलाब माँगती हैं।
कैसे  समझाऊँ  उनको, कि दिवस बहुत बीत गए?
जो प्रेम में दिया था, क्यूँ  होकर नाराज़ माँगती हैं?
तब  माँग लेतीं  तो दे  देता, खुशी-खुशी जान  भी,
उड़ने की घड़ी आयी  तो, क्यूँ  परवाज़ माँगती हैं? #lovequotes #realisation #herattitude  
उड़ने की घड़ी
हर लम्हा उनको  ही  माँगता हूँ,  मैं अपने खुदा से;
और वो मुझसे मेरी मुहब्बत का  हिसाब माँगती हैं।
अभी तक जिंदा हूँ जैसे-तैसे, मैं उनकी ही ख़ातिर,
और वो मुझसे, अपना दिया गया गुलाब माँगती हैं।
कैसे  समझाऊँ  उनको, कि दिवस बहुत बीत गए?
जो प्रेम में दिया था, क्यूँ  होकर नाराज़ माँगती हैं?

#lovequotes #realisation #HerAttitude उड़ने की घड़ी हर लम्हा उनको ही माँगता हूँ, मैं अपने खुदा से; और वो मुझसे मेरी मुहब्बत का हिसाब माँगती हैं। अभी तक जिंदा हूँ जैसे-तैसे, मैं उनकी ही ख़ातिर, और वो मुझसे, अपना दिया गया गुलाब माँगती हैं। कैसे समझाऊँ उनको, कि दिवस बहुत बीत गए? जो प्रेम में दिया था, क्यूँ होकर नाराज़ माँगती हैं?