Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई बात नहीं कुछ नहीं होगा बचपन में माता पिता ये श

कोई बात नहीं
कुछ नहीं होगा
बचपन में माता पिता ये शब्द बार बार कहते हैं
हमें भरोसा दिलाने के लिए की वो हम पर विश्वास करते हैं और हम भी उन पर विश्वास कर सके
पर जैसे ही हम बड़े हो जाते हैं
उनके मुंह से ये शब्द कहीं लुप्त हो जाता है
और शुरु हो जाता है ये सवाल
क्या कर रहे हो क्यो कर रहे हो
बात बात पर हस्तक्षेप ये जताने के लिए काफी है
कि उन्हे हम पर विश्वास नहीं है
और ये कल्पना करते हुए मन झकझोर उठता है
कि कहीं वो हम पर शक तो नहीं करते । # fear of life
कोई बात नहीं
कुछ नहीं होगा
बचपन में माता पिता ये शब्द बार बार कहते हैं
हमें भरोसा दिलाने के लिए की वो हम पर विश्वास करते हैं और हम भी उन पर विश्वास कर सके
पर जैसे ही हम बड़े हो जाते हैं
उनके मुंह से ये शब्द कहीं लुप्त हो जाता है
और शुरु हो जाता है ये सवाल
क्या कर रहे हो क्यो कर रहे हो
बात बात पर हस्तक्षेप ये जताने के लिए काफी है
कि उन्हे हम पर विश्वास नहीं है
और ये कल्पना करते हुए मन झकझोर उठता है
कि कहीं वो हम पर शक तो नहीं करते । # fear of life