Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने लिए तो सब जीते है, याद वहीं आते है जो देश के

अपने लिए तो सब जीते है, याद वहीं आते है जो देश के लिए जीते-जीते दम तोड देते है।

अपनी तरक्की की कोशिश सब करते है,दिल में वही  रहते है जो देश की तरक्की करते करते सांस छोड़ देते है।


अपने सपने तो सब पूरा करते है ,नाम उन्हीं का होता है जो देश के सपनों को पूरा करते करते अपना जीवन हस्ते-हस्ते न्योछावर कर देते हैं ।


जवानी का गरम खून सबको अच्छा लगता है। लेकिन अमर शहीद वहीं कहलाता है जो देश के हीत में इस गरम खून को ठंडा कर लेते हैं।

🇮🇳जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 23-march-shaheedi diwas.#tribute_to_our_heros #amar_shaheed #big_salute
अपने लिए तो सब जीते है, याद वहीं आते है जो देश के लिए जीते-जीते दम तोड देते है।

अपनी तरक्की की कोशिश सब करते है,दिल में वही  रहते है जो देश की तरक्की करते करते सांस छोड़ देते है।


अपने सपने तो सब पूरा करते है ,नाम उन्हीं का होता है जो देश के सपनों को पूरा करते करते अपना जीवन हस्ते-हस्ते न्योछावर कर देते हैं ।


जवानी का गरम खून सबको अच्छा लगता है। लेकिन अमर शहीद वहीं कहलाता है जो देश के हीत में इस गरम खून को ठंडा कर लेते हैं।

🇮🇳जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 23-march-shaheedi diwas.#tribute_to_our_heros #amar_shaheed #big_salute
anujboken4559

Anuj Boken

New Creator