दुखाया होगा दिल किसी का, जो आज़ दुःखी होकर बैठे हो ऐसा लगता है कुछ भी नहीं तेरा, सबकुछ खोकर बैठे हो अपना दामन झांक ज़रा, क्या गलती तुम्हारी रही होगी अभी वक्त है सुधार लो, क्यों हाथ पर यूँ हाथ धरे बैठे हो ♥️ Challenge-638 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।