Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा भारत !! क्या कुछ नहीं देखा मेरे भारत ने क्या

मेरा भारत !!
क्या कुछ नहीं देखा मेरे भारत ने 
क्या कुछ नहीं भोग  मेरे भारत ने
रक्त-पात ही नहीं 
टुकड़े देखे मेरे भारत ने 
समय क्या सिखाएगा,
 दंगों में बच्चो को बिलखते देखा है 
मेरे भारत ने ।
जो फेका था बचा खाना  मैंने
सड़क किनारें,
उसके लिए
भूखो को लड़ते देखा  है 
मेरे भारत ने ।
जिसे बताते है वो भविष्य
उसको 
फुटपाथ  पर भीख लेते हुआ देखा 
मेरे भारत ने।
गमो को अगर भूला भी  दिया जाए तो 
शहीदो की माँ को रोते देखा है 
मेरे भारत  ने
 जो गुलाम था वो आजादी का मतलब जनता था
सोता था खुले आसमान में,
पर छत की कीमत पहचानता था
 मेरा भारत
जिसने जकड़ रखा था सदियों से
उसकी किताब में अपना महत्त्व जनता था
 मेरा भारत
कहने को आजाद हुए हम
 पर आज अपने घर में गरीबी,भुखमरी ,बेरोजगारी अकेले-पन से गिरफ्तार हुए हम !!
गलियों में सोये बच्चो की कीमत पहचानता है
 मेरा भारत 
पर कुछ नहीं कहता मोन सादा यह रहता 
क्योंकि यहाँ हमरा भारत है ,
मेरा भारत है ।। #मेराभारत 
#आजादी
 #हिंदी नोटोजो
#khnazim
मेरा भारत !!
क्या कुछ नहीं देखा मेरे भारत ने 
क्या कुछ नहीं भोग  मेरे भारत ने
रक्त-पात ही नहीं 
टुकड़े देखे मेरे भारत ने 
समय क्या सिखाएगा,
 दंगों में बच्चो को बिलखते देखा है 
मेरे भारत ने ।
जो फेका था बचा खाना  मैंने
सड़क किनारें,
उसके लिए
भूखो को लड़ते देखा  है 
मेरे भारत ने ।
जिसे बताते है वो भविष्य
उसको 
फुटपाथ  पर भीख लेते हुआ देखा 
मेरे भारत ने।
गमो को अगर भूला भी  दिया जाए तो 
शहीदो की माँ को रोते देखा है 
मेरे भारत  ने
 जो गुलाम था वो आजादी का मतलब जनता था
सोता था खुले आसमान में,
पर छत की कीमत पहचानता था
 मेरा भारत
जिसने जकड़ रखा था सदियों से
उसकी किताब में अपना महत्त्व जनता था
 मेरा भारत
कहने को आजाद हुए हम
 पर आज अपने घर में गरीबी,भुखमरी ,बेरोजगारी अकेले-पन से गिरफ्तार हुए हम !!
गलियों में सोये बच्चो की कीमत पहचानता है
 मेरा भारत 
पर कुछ नहीं कहता मोन सादा यह रहता 
क्योंकि यहाँ हमरा भारत है ,
मेरा भारत है ।। #मेराभारत 
#आजादी
 #हिंदी नोटोजो
#khnazim
khnazim8530

Kh_Nazim

New Creator