Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे न होने का ग़म आसां न गुजरना था तुम हर जगह उ

तेरे न होने का ग़म 
आसां न गुजरना था 
तुम हर जगह उठते गए
सिर्फ क़मरा न अकेला था

रो लेते हालात पे कहीं
ग़म अकेला न था
ग़म कहीं न कहीं बढ़ते रहें
इंसान अकेला था

घट जाते तुम तो सह लेते
सह जाना अकेला न था
घट घट कर मिटते रहे
घट जाना न अकेला था

भूला दिया सबने तुम्हें
एक दिल अकेला थ
 न घटे न मिटे हम यहां
तेरा प्यार दिल में अकेला था Love and loss.
#love #lovers #loss #journey 
#passion4pearl #yqtales #shahbazwrites #yqbaba
तेरे न होने का ग़म 
आसां न गुजरना था 
तुम हर जगह उठते गए
सिर्फ क़मरा न अकेला था

रो लेते हालात पे कहीं
ग़म अकेला न था
ग़म कहीं न कहीं बढ़ते रहें
इंसान अकेला था

घट जाते तुम तो सह लेते
सह जाना अकेला न था
घट घट कर मिटते रहे
घट जाना न अकेला था

भूला दिया सबने तुम्हें
एक दिल अकेला थ
 न घटे न मिटे हम यहां
तेरा प्यार दिल में अकेला था Love and loss.
#love #lovers #loss #journey 
#passion4pearl #yqtales #shahbazwrites #yqbaba