Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद को निखारते रहिए खुद भी खुश रहिए और दूसरों को

खुद को निखारते रहिए
खुद भी खुश रहिए 
और दूसरों को संग अपने हंसाते रहिए..
ये जिंदगी जीने के लिए है 
न पैसे के पीछे ही भागते रहिए..
दोस्तों से जिंदगी होती है
तो जिंदगी में अपनी कुछ दोस्त भी रखिए...
आपको कोई काबिल कहे न कहे
पर खुद को अपनी नज़रों में काबिल रखिए।

©Bhoomi
  #Hum #Khushi #khushiya
krishngusai5696

Bhoomi

Diamond Star
New Creator