Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै जानती हूँ तुम आओगे तुम्हे मुझ पर अभी कई नज्मे ह

मै जानती हूँ तुम आओगे तुम्हे मुझ पर अभी कई नज्मे है जो लिखी जानी बाकी है.......
मै जानती हूँ तुम आओगे अभी तो तुम्हे अपने सफेद हो चुके बालों और झुरियों वाले चहरे के साथ सारी उम्र मेरा इंतज़ार करना बाकी है.........
मै जानती हूँ तुम आओगे ये जो अजनबियों की अनकही कहानी हैं तुम्हे पीढियो तक सुनानी बाकी है...........
मै जानती हूँ तुम आओगे मेरी दुआओं में अभी बहुत असर बाकी है........
मै जानती हूँ तुम आओगे इत्तेफाक से जिंदगी की राहों में हमारा इत्तेफाकन मिलना बाकी है........
मै जानती हूँ तुम जरूर आओगे तुम्हे मुझ पर अभी कई नज्मे है जो लिखी जानी बाकी है.......

-Chanchal Chaturvedi #तुम_आओगे #Chanchal_mann #nojotohindi #Hindi #Poetry #author #poetess #Emotions #fellings
मै जानती हूँ तुम आओगे तुम्हे मुझ पर अभी कई नज्मे है जो लिखी जानी बाकी है.......
मै जानती हूँ तुम आओगे अभी तो तुम्हे अपने सफेद हो चुके बालों और झुरियों वाले चहरे के साथ सारी उम्र मेरा इंतज़ार करना बाकी है.........
मै जानती हूँ तुम आओगे ये जो अजनबियों की अनकही कहानी हैं तुम्हे पीढियो तक सुनानी बाकी है...........
मै जानती हूँ तुम आओगे मेरी दुआओं में अभी बहुत असर बाकी है........
मै जानती हूँ तुम आओगे इत्तेफाक से जिंदगी की राहों में हमारा इत्तेफाकन मिलना बाकी है........
मै जानती हूँ तुम जरूर आओगे तुम्हे मुझ पर अभी कई नज्मे है जो लिखी जानी बाकी है.......

-Chanchal Chaturvedi #तुम_आओगे #Chanchal_mann #nojotohindi #Hindi #Poetry #author #poetess #Emotions #fellings