हाँ ,बुरा लगता हैं मुझें, जब तुम किसी औऱ को मुझसे ज्यादा महत्व देती हो। हाँ ,बुरा लगता हैं मुझे, जब तुम्हें बस मेरी बातों के अलावा सबकी बातें सुनाई देती हैं। लगे भी क्यों न जब आजकल तुम्हें बस मेरे सच्चे प्यार के अलावा हर चीज ही तो दिखाई देती हैं। ~रवि #love#friendship#dosti#lovestory#pyaar ki khaniya