Nojoto: Largest Storytelling Platform

धैर्य की परीक्षा करो ना काल में मानव जाति के धैर्य

धैर्य की परीक्षा करो ना काल में मानव जाति के धैर्य की परीक्षा हो रही है ऐसी परीक्षा को लेकर रामचरितमानस में वर्णन आता है कि वनवास के दौरान सीता जी को संसार की व्यवहारिक बातों का ज्ञान कराने के लिए बहुत से उपदेश मिले उनमें एक यह भी था कि संकट के समय में यह स्त्री और पुरुष दोनों की परीक्षा होती है उसमें कहा गया है कि धर्म धैर्य मित्र और स्त्री की परीक्षा विपत्ति के समय ही होती है देखने में आता है कि जीवन में जब संकट आता है कभी-कभी पति पत्नी के बीच में उस संकट के कारण कड़वाहट बढ़ जाती है जबकि ऐसी स्थिति से बचा जाना चाहिए इस क्रम में मनुष्य को अपने आसपास तथा अपने मित्रों के सभी सहायता करनी चाहिए क्योंकि अच्छे समय में मित्रता का प्रदर्शन तो अक्सर किया जाता है परंतु मित्रता का भी असली परीक्षा का संकट के समय ही नहीं होता है इस संकट काल में जो व्यक्ति अपने मित्र की सहायता कर रहा है वहीं वास्तव में मित्र है इसलिए रामचरितमानस की उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखते हुए हम विद्यालय मित्रता और पति-पत्नी के संबंधों की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए यही एक सच्ची मनुष्य की भी निशानी

©Ek villain #Dherey 

#flood
धैर्य की परीक्षा करो ना काल में मानव जाति के धैर्य की परीक्षा हो रही है ऐसी परीक्षा को लेकर रामचरितमानस में वर्णन आता है कि वनवास के दौरान सीता जी को संसार की व्यवहारिक बातों का ज्ञान कराने के लिए बहुत से उपदेश मिले उनमें एक यह भी था कि संकट के समय में यह स्त्री और पुरुष दोनों की परीक्षा होती है उसमें कहा गया है कि धर्म धैर्य मित्र और स्त्री की परीक्षा विपत्ति के समय ही होती है देखने में आता है कि जीवन में जब संकट आता है कभी-कभी पति पत्नी के बीच में उस संकट के कारण कड़वाहट बढ़ जाती है जबकि ऐसी स्थिति से बचा जाना चाहिए इस क्रम में मनुष्य को अपने आसपास तथा अपने मित्रों के सभी सहायता करनी चाहिए क्योंकि अच्छे समय में मित्रता का प्रदर्शन तो अक्सर किया जाता है परंतु मित्रता का भी असली परीक्षा का संकट के समय ही नहीं होता है इस संकट काल में जो व्यक्ति अपने मित्र की सहायता कर रहा है वहीं वास्तव में मित्र है इसलिए रामचरितमानस की उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखते हुए हम विद्यालय मित्रता और पति-पत्नी के संबंधों की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए यही एक सच्ची मनुष्य की भी निशानी

©Ek villain #Dherey 

#flood
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator