Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन था। जिस दिन नए रिश्

ज़िन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन था।
जिस दिन नए रिश्तों और कुछ नए लोगो से मिली।
नई चाह और उम्मीदो के संग मैं तेरी हुई
अग्नि के हर फेरे के साथ मै तेरी हुई।
बहुत ही खूबसूरत पल था वो
जब तुम्हारी आँखे सिर्फ मुझे ही निहार रही थी।
जब तुम्हारे दिल की आवाज़ मैंने सुनी।
जब जीवन को एक नई दिशा को नई राह मिल रही थी।
वो रात ज़िन्दगी की सबसे यादगार रात थी।
उस दिन तेरे नाम का सिंधुर
तेरे ही नाम की मेहंदी
और तेरे ही नाम ज़िन्दगी हुई। #nojotohindi #nojototruth #nojotolines #realityoflife #शादी
#फेरे #अग्नि #ज़िन्दगी #बंधन 
#ख़ुशीकादिन
ज़िन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन था।
जिस दिन नए रिश्तों और कुछ नए लोगो से मिली।
नई चाह और उम्मीदो के संग मैं तेरी हुई
अग्नि के हर फेरे के साथ मै तेरी हुई।
बहुत ही खूबसूरत पल था वो
जब तुम्हारी आँखे सिर्फ मुझे ही निहार रही थी।
जब तुम्हारे दिल की आवाज़ मैंने सुनी।
जब जीवन को एक नई दिशा को नई राह मिल रही थी।
वो रात ज़िन्दगी की सबसे यादगार रात थी।
उस दिन तेरे नाम का सिंधुर
तेरे ही नाम की मेहंदी
और तेरे ही नाम ज़िन्दगी हुई। #nojotohindi #nojototruth #nojotolines #realityoflife #शादी
#फेरे #अग्नि #ज़िन्दगी #बंधन 
#ख़ुशीकादिन