उस रात सारे फासले मिटेंगे जब दो दिल एक जान बनेंगे.. जिस्म से जिस्म कुछ यूँ टकराएगी सर्दी में भी पसीने टप-टप टपकेंगे.. जब वो मेरी हाथों को अपने हाथों से पकड़ेंगे फिर क्या लाज शर्म के पर्दे खुद-ब-ख़ुद हटेंगे.. जिस्म से जिस्म की दूरियाँ पल भर में मिटेगी.. दो बूंद इश्क़ की घुट पीकर दोनों मस्त हो जायेगे.. कंबल में लिपटा और अंधेरे में हमारा प्यार जागेगा.. उस रात जब कुछ यूँ दो परवाने साथ मिलेंगे..!! ©Rishnit❤️ #soulmate #परवाने #NojotoWriters #इश्क़