झगड़े ना हो तो रिश्तें फीके से लगते है, ज्यादा मिठास भी रिश्तों में दूरी ले आती है, रिश्ते तो वो ही सदाबहार होते है जिसमें, दोनों जनो को एडजस्ट करना आता हो, कुछ बाते तुम एडजस्ट कर लो, कुछ हम कर लेते है। थोड़ा मै एडजस्ट कर लूँ , थोड़ा तुम एडजस्ट कर लो जिसे एडजस्ट करना आ गया है, उसे फिर बेस्ट करना गया है... #एडजस्ट #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #lovequotes #understanding #lifelessons #hindipoetry Collaborating with YourQuote Didi