Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो, हम पागल थे तुम्हारे प्यार में, पर तुम्हें मे

सुनो, हम पागल थे तुम्हारे प्यार में,
पर तुम्हें मेरे प्यार की अहमियत ही नहीं थीं,
तुम बेशक थीं मेरी हर याद हर दुऑ में,
पर तुम्हारे दिल मे हमारी जगह ही नहीं थीं।

तुम्हारी नजरों में प्यार का रिश्ता बहुत सस्ता था,
पर उस प्यार के लिए भी कोई दिल तरसता था,
तुम हमसफर थीं बेशक मेरी जिंदगी के सफ़र में,
पर हमराही नहीं बन सकी जिंदगी कि डगर में।

तुम हमेशा से मेरी थीं, मेरे इन ख़्वाबों में,
पर अब तुम हों किसी और के ख्यालों में,
और कल तक तुम आशिक़ी थीं मेरी बेशक ही,
पर अब तुम मेरे ज़ेहन से भी उतर चुकी हो।

हर वक्त मुस्कुराना अब फिदरत हो गई हमारी,
अब जिंदगी में हमेशा ख़ुश रहना ही हसरत हमारी,
आपको हम कभी याद आये या आप हमें भूल जाए, पर
आपको अपने दिल से मिटाना, अब आदत हो गई हमारी।                             My life's Worst Moments I wrote as My Words ❤️
......
Memories Never dies ♥️
.....
#khayal
#yqbaba 
#yqchallenge 
#yqpoetry
सुनो, हम पागल थे तुम्हारे प्यार में,
पर तुम्हें मेरे प्यार की अहमियत ही नहीं थीं,
तुम बेशक थीं मेरी हर याद हर दुऑ में,
पर तुम्हारे दिल मे हमारी जगह ही नहीं थीं।

तुम्हारी नजरों में प्यार का रिश्ता बहुत सस्ता था,
पर उस प्यार के लिए भी कोई दिल तरसता था,
तुम हमसफर थीं बेशक मेरी जिंदगी के सफ़र में,
पर हमराही नहीं बन सकी जिंदगी कि डगर में।

तुम हमेशा से मेरी थीं, मेरे इन ख़्वाबों में,
पर अब तुम हों किसी और के ख्यालों में,
और कल तक तुम आशिक़ी थीं मेरी बेशक ही,
पर अब तुम मेरे ज़ेहन से भी उतर चुकी हो।

हर वक्त मुस्कुराना अब फिदरत हो गई हमारी,
अब जिंदगी में हमेशा ख़ुश रहना ही हसरत हमारी,
आपको हम कभी याद आये या आप हमें भूल जाए, पर
आपको अपने दिल से मिटाना, अब आदत हो गई हमारी।                             My life's Worst Moments I wrote as My Words ❤️
......
Memories Never dies ♥️
.....
#khayal
#yqbaba 
#yqchallenge 
#yqpoetry