Nojoto: Largest Storytelling Platform

संजो रखी हैं मैंने, किताबों में तेरी हसीं बातें..

 संजो रखी हैं मैंने,
किताबों में तेरी हसीं बातें..!
मिलना पहली दफ़ा से,
आख़िरी लम्हों तक की मीठी यादें..!
एक एक तारीख़,
ख़ूबियाँ बहुत और बारीक़..!
छुप छुप कर मिलने से लेकर,
हमसफ़र तक की मुलाक़ातें..!
इंतज़ार में तुम्हारे खतों का,
करवटें बदलने वाली रातें..!
कभी रूठना लहज़े से मेरे,
कभी शायरी में नाम तेरा लिख जाते..!
आते नज़दीक सिर्फ ख्वाबों में,
हक़ीक़त में दूरियों के रिश्ते निभाते..!
कभी मुरझाये रहते थे जो जज़्बात मेरे,
उन्हें ग़ुलाब सा महकाते..!
कभी रहते मेरे किरदार से ख़फ़ा,
असरदार होकर खुद रुआब दर्शाते..!
कभी हल्की बौछार से रहते,
कभी इश्क़ में ख़ूब भिगाते..!

©SHIVA KANT
  #hansibaatein