सर्द मौसम गुमसुम हम हैं, दूरियाँ मिटाने के बहाने आ.. बड़ी उदास है ये ज़िन्दगी, तु सताने के बहाने आ.. गुमशुदा हूँ ख़ुद में ही एक अरसे से, आइना बन के मुझे मुझसे मिलाने आ.. बिखरे हैं कितना हम तेरे जाने के बाद, चाहत मेरी एक बार तो आजमाने आ.. तुझसे बिछड़े जो अब फिर न मिल पाएंगे, हूँ परेशान बहुत,मेरी जान दिल लगाने आ.. अनकही ख्वाइशें-फरमाइशें है पूरी करनी, मेरे दिलबर मोहब्बत में एक उम्र लुटाने आ.. तेरा ज़िक्र आते ही अरमान मेरे मचलते हैं, बेचैन हूँ कब से ,तु सुकूँ बरसाने आ.. ©Chanchal's poetry #WinterLove #love #nojotohindi #nojotowriters #Chanchalpoetry #lovepoetry #bornfire