Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे जिन्दगी में कई उतार-चढ़ाव आये, और आगे भी आते

हमारे जिन्दगी में कई उतार-चढ़ाव आये,
और आगे भी आते रहेंगे ।
हम लड़ेंगे.......... रूढ़ेंगे........
लेकिन.....फिर मान जायेंगे।
हम दूर होते है, तो भी लड़ते है
और पास होते है, तो भी लड़ते है
लेकिन..प्यार, हम आप से उतना ही करते है
😘😘😘😘😘
मै छोटी-छोटी मूवमेंट को जीना चाहती हूँ
लेकिन...आप के साथ...अकेले नहीं....
आपके साथ बिताया हुआ एक-एक पल यादगार बनाना चाहती हूँ.......
लेकिन.....आपके साथ की जरूरत है।।
-✍शालिनी सिंह

©Shalini Singh आपको बताना चाहती थी लेकिन हमारा रिश्ता पहले ही💔💔💔
हमारे जिन्दगी में कई उतार-चढ़ाव आये,
और आगे भी आते रहेंगे ।
हम लड़ेंगे.......... रूढ़ेंगे........
लेकिन.....फिर मान जायेंगे।
हम दूर होते है, तो भी लड़ते है
और पास होते है, तो भी लड़ते है
लेकिन..प्यार, हम आप से उतना ही करते है
😘😘😘😘😘
मै छोटी-छोटी मूवमेंट को जीना चाहती हूँ
लेकिन...आप के साथ...अकेले नहीं....
आपके साथ बिताया हुआ एक-एक पल यादगार बनाना चाहती हूँ.......
लेकिन.....आपके साथ की जरूरत है।।
-✍शालिनी सिंह

©Shalini Singh आपको बताना चाहती थी लेकिन हमारा रिश्ता पहले ही💔💔💔