तेरा हँसाना मुझे याद तेरा सताना मुझे याद वो प्यारी सी आवाज़ में तेरा गुनगुनाना मुझे याद * तेरा समझाना मुझे याद रूठूँ तेरा मनाना मुझे याद ख़ामोशी से एकटक मुझपर निगाह टिकाना मुझे याद * हाथों से खिलाना मुझे याद हमारा सपना मुझे याद तेरी बचपन की तस्वीर का भोला बचपना मुझे याद * ✍-राजकुमारी देख कितना कुछ है याद करने को तेरा ग़ुस्सा क्यों करुँ याद फिर मैं| ©राजकुमारी #ishqhaitujhse #truelove #mylove #nojoto #Nojotohindi