Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक दोस्त मेरा तुझमें बसता है उसे अपने अंदर रहने दे

इक दोस्त मेरा तुझमें बसता है उसे अपने अंदर रहने देना
तन्हा गुमसुम सा रहता है कुछ तुमसे कहे तो कहने देना

उसने मन पर पत्थर रक्खा है लेकिन मोम सा मन है उसका
कभी जो पिघले आँखों में तुम्हारी जी भर उसको बहने देना

मशगूल रहो तुम दुनियादारी में हाँ, ये भी काम ज़रूरी है
पर अपनी दुनियादारी में तुम उसको दुःख मत सहने देना

मैं भी अब बेपरवाह बहुत हूँ भटका - भटका रहता हूँ
भटकी सी कोई आह मिले तो अपने दिल में रहने देना

दुनिया के खेल - तमाशे सारे चलते रहते हैं इनका क्या
सारी दुनिया ख़ुद में भर लेना इक खाली कोना रहने देना #बेपरवाह
इक दोस्त मेरा तुझमें बसता है उसे अपने अंदर रहने देना
तन्हा गुमसुम सा रहता है कुछ तुमसे कहे तो कहने देना

उसने मन पर पत्थर रक्खा है लेकिन मोम सा मन है उसका
कभी जो पिघले आँखों में तुम्हारी जी भर उसको बहने देना

मशगूल रहो तुम दुनियादारी में हाँ, ये भी काम ज़रूरी है
पर अपनी दुनियादारी में तुम उसको दुःख मत सहने देना

मैं भी अब बेपरवाह बहुत हूँ भटका - भटका रहता हूँ
भटकी सी कोई आह मिले तो अपने दिल में रहने देना

दुनिया के खेल - तमाशे सारे चलते रहते हैं इनका क्या
सारी दुनिया ख़ुद में भर लेना इक खाली कोना रहने देना #बेपरवाह
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator