जब भी मुझे देखने का मन करें बस आप चले आना आते वक़्त बस इतना ध्यान रखना की अपने साथ हमारे लिए वक़्त को अपने साथ लेकर आना और ख़ूब सारे प्यार भरी ज़िद के साथ अपने प्यार भरी बातों को हमारा समय को साथ लेकर आना.... #goodwalimorning #lalithasai #myworld जब मुझे देखते हो.. तब बस एक प्यारा सा झप्पी देना और प्यार भरी अपनी बाहों के गर्माहट के साथ.. और हलके से मेरे बालों को अपने उंगलियों से गुदगुदी करतें हुए....मेरे माथे पर चूमना..