Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँखों से आँखे मिली और प्यार हो गया था। जब निगाहे

आँखों से आँखे मिली और प्यार हो गया था। 
जब निगाहे मिली थी उनसे तो, 
दो दिलो का तकरार हो गया था।। 

बहुत खुश था मे अपनी प्यार भरी ज़िंदगी मे। 
फिर मेरी जिंदगी में उसे लेकर, 
ख्वाहिशो की भरमार हो गई थी। 

किस्मत ने ऐसी करवट बदली की, 
सारे सपने टूट गए और चुप चाप हम सहते गए।। 
दिल को लगा कभी तो महसूस करेगी वो दर्द मेरा, 
बस इसी आस में बैठकर इंतज़ार उसका करते गये।। 

कभी देखना नही चाहा उसने मेरे दिल मे झाँककर, 
बस मेरे दिल पर वार करते चले गये।। 

चोट दिल को लगती रही, 
और आँखे मेरी आसुंओ की बरसात करती रही।। 
बहुत समझाने की कोशिश कि  मैंने उसको, 
लेकिन मेरी हर बातें उसको मज़ाक लगती रही।। 


 #brokenheart #painful_love 
#painfultears #brokenquotes 
#breakupquotes #adhuraishq 
#yqbaba #yqdidi
आँखों से आँखे मिली और प्यार हो गया था। 
जब निगाहे मिली थी उनसे तो, 
दो दिलो का तकरार हो गया था।। 

बहुत खुश था मे अपनी प्यार भरी ज़िंदगी मे। 
फिर मेरी जिंदगी में उसे लेकर, 
ख्वाहिशो की भरमार हो गई थी। 

किस्मत ने ऐसी करवट बदली की, 
सारे सपने टूट गए और चुप चाप हम सहते गए।। 
दिल को लगा कभी तो महसूस करेगी वो दर्द मेरा, 
बस इसी आस में बैठकर इंतज़ार उसका करते गये।। 

कभी देखना नही चाहा उसने मेरे दिल मे झाँककर, 
बस मेरे दिल पर वार करते चले गये।। 

चोट दिल को लगती रही, 
और आँखे मेरी आसुंओ की बरसात करती रही।। 
बहुत समझाने की कोशिश कि  मैंने उसको, 
लेकिन मेरी हर बातें उसको मज़ाक लगती रही।। 


 #brokenheart #painful_love 
#painfultears #brokenquotes 
#breakupquotes #adhuraishq 
#yqbaba #yqdidi