Nojoto: Largest Storytelling Platform

भोली सी सुरत मुस्कान लिये रहती है मां मेरी बड़े दर

भोली सी सुरत मुस्कान लिये रहती है
मां मेरी बड़े दर्द अन्दर लिये रहती है

करती है दुआएं मेरे लिए हमेशा
अपने लिए खुदा से कुछ ना कहती हैं

करती नहीं जिक्र वो अपने दर्द का
वो उससे अंदर ही अंदर लड़ती रहती है

जा सी है वो मेरी मै उनकी
चिन्ता लाल की बस लगी रहती है

हमेशा सिखती है नेक राह पर चलना
मेरे लिए जमी पर ख़ुदा सी रहती है

झुक जा तरूण मां के क़दमों में
जन्नत तो बस वही से बहती है

जन्म दिन मुबारक हो प्यारी मां Ek gazal maa ke naam 
#Haapy_birthday_mummy
#nojoto #gazal #hindi #kavishala #hindinama
भोली सी सुरत मुस्कान लिये रहती है
मां मेरी बड़े दर्द अन्दर लिये रहती है

करती है दुआएं मेरे लिए हमेशा
अपने लिए खुदा से कुछ ना कहती हैं

करती नहीं जिक्र वो अपने दर्द का
वो उससे अंदर ही अंदर लड़ती रहती है

जा सी है वो मेरी मै उनकी
चिन्ता लाल की बस लगी रहती है

हमेशा सिखती है नेक राह पर चलना
मेरे लिए जमी पर ख़ुदा सी रहती है

झुक जा तरूण मां के क़दमों में
जन्नत तो बस वही से बहती है

जन्म दिन मुबारक हो प्यारी मां Ek gazal maa ke naam 
#Haapy_birthday_mummy
#nojoto #gazal #hindi #kavishala #hindinama