इक चहेरा जो सब से खास है हर वक्त रहता मेरे दिल के पास है।। ना जाने कैसे गुजरता है ये दिन उसके बिन फिर भी हर शाम रहता इन्तजार मुझे उसका है।। नही होती बाते उससे हर रोज मगर फिर भी मेरी हर बात मे जिक्र होता उसका है।। अक्सर रातो को जब चाँद आता है उस चाँद मे ही दिदार मुझेको होता उसका है।। कैसे बिना कुछ कहे वो मुझेसे रहे लेती है जिसको सुनने के लिए मै इतना तड़पसा जाता हूँ।। जानता हूँ अब रातो को संग उसके कोई ओर होता है मगर मै तो आज भी उसके बिना सो नही पाता हूँ।। वो बन तो गयी है सजनी किसी और की रच तो गयी है हाथो मे महंदी किसी और की वो जिस्म से भी हो गयी किसी और की मगर उसके दिल मे नाम आज भी मेरा है उसकी रुहूँ को आज भी मुझेसे ही प्यार गहरा है ।। इक चहेरा जो सब से खास है हर वक्त रहता मेरे दिल के पास है।। gudda #सोनू# ©sst इक चहेरा जो खास है !! #sst #HappyRoseDay