Nojoto: Largest Storytelling Platform

धागा भले ही हो कच्चा पर अटूट स्नेह डोर भैया तोड़ न

धागा भले ही हो कच्चा
पर अटूट स्नेह डोर भैया तोड़ न देना
निर्जन मार्ग जटिल परिस्थिति
बीच किसी बहन को छोड़ न देना
धागा भले ही हो कच्चा.......

वर्ष भर तुम जोहते बाट इस दिन की
ताउम्र रहते पछताते है नहीं बहन जिनकी
तुम संग चलती नाव मेरी का
मुख प्रतिकूल मोड़ न देना
धागा भले ही हो कच्चा .........

वचन मांग रही आज तेरी भगिनी
अब और नहीं मरेगी कोई दामिनी
सूनी हो या न हो खुद की बांह
बांह किसी बहन की मरोड़ न देना
धागा भले ही हो कच्चा ...........

तुम मानव हो तो मानवता को
भूल न जाना मेरे सहोदर
नीरज प्यार स्नेह देना सबको
धन चाहे लाख करोड़ न देना
धागा भले ही हो कच्चा..........

©Neeraj Vats
  #rakshabandhan #Rakhi 
#sister_brother_love #sister_promise

धागा भले ही हो कच्चा
पर अटूट स्नेह डोर भैया तोड़ न देना
निर्जन मार्ग जटिल परिस्थिति
बीच किसी बहन को छोड़ न देना
धागा भले ही हो कच्चा.......
neerajvats2014

Neeraj Vats

New Creator

#rakshabandhan #Rakhi #sister_brother_love #sister_promise धागा भले ही हो कच्चा पर अटूट स्नेह डोर भैया तोड़ न देना निर्जन मार्ग जटिल परिस्थिति बीच किसी बहन को छोड़ न देना धागा भले ही हो कच्चा....... #Society

72 Views