अनजाना है, पर अपना सा लगता है, समझ नहीं आती भाषा इसकी, पर पहचाना सा लगता है, अनजान हैं राहें भी तो, फिर न जाने क्यूं सफर सुहाना लगता है, हां, नई है मुलाकात इससे, पर रिश्ता इस 'शहर' से पुराना सा लगता है।। ©Monika #NewCity #newphaseoflife