Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं परी हूँ, मैं कली हूँ। माँ तेरे, गर्भ में पली ह

मैं परी हूँ,
मैं कली हूँ।
माँ तेरे,
गर्भ में पली हूँ।
माँ क्यों अब,
गर्भ से निकाली हो।
माँ हवस कहूँ कि,
मात-पिता का सम्बंध हूँ।
आज क्यों गर्भ से,
नौ माह पहले क्यों मारी हो।
बेटी समझ तू क्यों निर्दयी बनी,
माँ तुम भी किसी की बेटी हो।

©Anup kumar Gopal माँ तेरे गर्भ में पली हो।

#dilemma
मैं परी हूँ,
मैं कली हूँ।
माँ तेरे,
गर्भ में पली हूँ।
माँ क्यों अब,
गर्भ से निकाली हो।
माँ हवस कहूँ कि,
मात-पिता का सम्बंध हूँ।
आज क्यों गर्भ से,
नौ माह पहले क्यों मारी हो।
बेटी समझ तू क्यों निर्दयी बनी,
माँ तुम भी किसी की बेटी हो।

©Anup kumar Gopal माँ तेरे गर्भ में पली हो।

#dilemma