जो सवाल हमसे किया, अपने दिल से करो, यह तन्हाई का आलम भी मोहब्बत की एक सीढ़ी है। मेरी रूदानियत पर अश्क़ न पोशीदा कर देना। मेरी तनहाई का इखलास न संजीदा कर देना। मैं जब मिल जाऊं तुम को यूं ही भटकते हुए दर पर, मेरे रिवास के शर को फिर न अश्नीदा कर देना।। #tanhai #tumsahithi #aage #yqbaba #yqtales #yqamanali #YourQuoteAndMine Collaborating with Aman Ali