दिल में तुम्हारे बसना चाहती हूँ मैं, मुझे थोड़ी सी वहाँ जगह दे दो। तुमसे दूरियाँ अब सही ना जाएँ, कभी तो आके मुझसे तुम मिलो।। करते हैं हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत, तुम भी हमें अपना प्यार दे दो। क्यूँ रहते हो इतने खामोश तुम, कभी तो अपने दिल की बात हमसे कहो।। 💗🌻 "लेखन संगी..." 🌻💗 #restzone #rztask204 #rzलेखकसमूह