🌍बर्फ से ढकी धरती जब ठंडी हो जाती है तब🌍 🌞🔥सूरज से वो थोड़ी गर्मी मांगती है🔥🌞 ☃️बर्फ पिघल जाती है!! धरती बर्फ का कम्बल हटा सूर्य के दर्शन कर जल्दी उठ जाती है और सूर्य की परिक्रमा कर उसे धन्यवाद करती है!! सूर्य की रौशनी और गर्मी से मदमस्त हो जाती है, इन दोनों का साथ सदियों से चलता आ रहा, सूर्य नहीं तो पृथ्वी का कोई अस्तित्व ही नहीं सूर्य देवो के महादेव है, विशाल आग के गोले ⭐️⭐️⭐️ये अनगिनत,असंख्य तारों से घिरे है ⭐️⭐️⭐️ 🌜चंद्र भी मुस्कुराये है वो भी पृथ्वी, सूर्य और तारों का🌛 हमेशा साथ चाहते है!! ©POOJA UDESHI #Prithvi #surya सूर्य, पृथ्वी का साथ 🌍☀🌞🌛🌜🌟⭐️⛈️⛅️🌠🌈☃️🔥