Nojoto: Largest Storytelling Platform

2024 खत्म होने को बस कुछ समय ही बाकी है 2025 से पह

2024 खत्म होने को बस कुछ समय ही बाकी है
2025 से पहले मेरा यह मैसेज 
हर  किसी के लिए 
कोई ग़लती की हो तो भुला देना 
 समझ के  अपना ,अपना लेना 
होगा कोई गिला शिकवा 
तो मिटा देना 
और हो सके तो गले से लगा लेना 
जिंदगी का क्या पता कब खत्म हो जाएगी 
किस्मत का क्या पता  क्या रंग दिखागी
न जाने कब कौन सा साल 
किसके लिए आखिरी जाएगा....
न जाने कब कौन सी गए किसके लिए 
आखिरी रह जाएंगी 
जितनी भी जिंदगी है मुस्कुराते चलो
हंसते चलो और हंसाते चलो 
क्या खोया?
क्या पाय?
छोड़ो फिजूल की बातें!
जो जितना भी मिला हैं  अपनाते चलो 
नया साल आ रहा है गम भूल जाओ
खुद भी मुस्कुराते और दूसरे को भी हॅंसाओ
wishing you all....
very very happy new year

©Kismat राधे राधे 🙏🙏
2024 खत्म होने को बस कुछ समय ही बाकी है
2025 से पहले मेरा यह मैसेज 
हर  किसी के लिए 
कोई ग़लती की हो तो भुला देना 
 समझ के  अपना ,अपना लेना 
होगा कोई गिला शिकवा 
तो मिटा देना 
और हो सके तो गले से लगा लेना 
जिंदगी का क्या पता कब खत्म हो जाएगी 
किस्मत का क्या पता  क्या रंग दिखागी
न जाने कब कौन सा साल 
किसके लिए आखिरी जाएगा....
न जाने कब कौन सी गए किसके लिए 
आखिरी रह जाएंगी 
जितनी भी जिंदगी है मुस्कुराते चलो
हंसते चलो और हंसाते चलो 
क्या खोया?
क्या पाय?
छोड़ो फिजूल की बातें!
जो जितना भी मिला हैं  अपनाते चलो 
नया साल आ रहा है गम भूल जाओ
खुद भी मुस्कुराते और दूसरे को भी हॅंसाओ
wishing you all....
very very happy new year

©Kismat राधे राधे 🙏🙏
kismat5031731579368

Kismat

New Creator
streak icon20