2024 खत्म होने को बस कुछ समय ही बाकी है 2025 से पहले मेरा यह मैसेज हर किसी के लिए कोई ग़लती की हो तो भुला देना समझ के अपना ,अपना लेना होगा कोई गिला शिकवा तो मिटा देना और हो सके तो गले से लगा लेना जिंदगी का क्या पता कब खत्म हो जाएगी किस्मत का क्या पता क्या रंग दिखागी न जाने कब कौन सा साल किसके लिए आखिरी जाएगा.... न जाने कब कौन सी गए किसके लिए आखिरी रह जाएंगी जितनी भी जिंदगी है मुस्कुराते चलो हंसते चलो और हंसाते चलो क्या खोया? क्या पाय? छोड़ो फिजूल की बातें! जो जितना भी मिला हैं अपनाते चलो नया साल आ रहा है गम भूल जाओ खुद भी मुस्कुराते और दूसरे को भी हॅंसाओ wishing you all.... very very happy new year ©Kismat राधे राधे 🙏🙏