ज़िंदगी में मेरे हर तरफ़ छाया था ग़म का दूद पनाह मिल गई मुझे तेरे इश्क़ की एक बूंद ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "दूद" "duud" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है धुआँ, धूम, धूल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है smoke. अब तक आप अपनी रचनाओं में धुआँ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द दूद का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सूफ़ी यही है नूर-ए-सवाद-ए-हिजाब-ए-क़ल्ब ज़ुल्मत हुई जो सीना-ए-सोज़ाँ के दूद में