Unsplash है तमन्ना मेरी , कि घर में एक बेटी हो, पर दूसरो की विदाई देखकर सहम सा जाता हु। उस माता पिता का दिल तो देखो साहब, जिसने नाजों से पालकर एक ही पल में उससे जुदा हो गई। जहां रहे खुश रहे यही कहते कहते विदा हो जाती है, फिर अपना घर छोड़कर दूसरों के घर की रौनक बन जाती है। ©Saurabh Tiwari #बेटियाँ sad status in hindi