गम खुशियां एक ही सिक्के के दो पहलू जैसे है खुशियां अगर दिन के उजाले जैसी दिखती है तो वही.... गम के साए भी किसी रात के अंधेरे से कम नहीं लगते क्या आपने कभी सोचा है अगर........ केवल, हो सिर्फ खुशियों का ही राज़, तो क्या आप पता लगा पाओगे कभी, क्या है इस ज़िन्दगी में ख़ास जैसे हर दिन के बाद अंधेरा जरूरी है हमें जीवित रखने के लिए ठीक वैसे ही खुशी के साथ थोड़ा गम भी जरूरी है, ज़िन्दगी को जानने के लिए आप केवल और केवल मीठा खाकर नहीं जीत सकते, ज़िन्दगी की दौड़ को जैसे आपके स्वास्थ और जीवन के तालमेल में नमक भी जरूरी है इसलिए...... इंसानों में बस इंसानियत और सद्भावना बनी रही इसलिए खुशी के साथ गम भी जरूरी है। ©voice of tales खुशी के साथ गम भी जरूरी है। #लव #प्यार #ज़िन्दगी #गम #खुशियां #Quote #Life