गिरा दें हम ये मज़हब की फ़सील अपने दरमियाँ खुदा की नेमत है इश्क़ दिलों से मिटा दे दूरियाँ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "फ़सील" "fasiil" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चारदीवारी, दीवार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a city wall, a rampart. अब तक आप अपनी रचनाओं में चारदीवारी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़सील का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दिल की तरफ़ से हम कभी ग़ाफ़िल नहीं रहे करते हैं पासबानी-ए-शहर उस फ़सील से