सूनी कलाई फिर भर जायेगीं, बहनों के प्यार की निशानी हाथों में जगमगायेगीं। खुशी बहुत है पर थोडी़ उदासी भी छायेगीं, दूर है जो बहनें सच में उनकी बहुत याद आयेगीं। बचपन का वो आंगन और उसमें सजा चौक याद आता है, कितना खुशनुमा होता था वो पल आज सबकी बहुत याद दिलाता है Happy रक्षाबंधन My All Sweet Sister's Love You And Miss You Lots ©आकाश भिलावली वाला #i_love_my_sister #RakshaBandhan2021