Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई है जिनका मैं इंतजार करता हूं कोई है जिनसे मैं

कोई है जिनका मैं इंतजार करता हूं
कोई है जिनसे मैं प्यार करता हूं।
कोई है जिनके मैं ख़्वाब देखता हूं
कोई है जिनको मैं अपने पास देखता हूं।
•
कोई है जिनकी मैं तस्वीरें देखता हूं
कोई है जिनमें मैं अपनी हाथों की लकीरें देखता हूं।
मालूम नहीं? की कौन है वो, मेरे तक़दीर में लिखी है जो
•
इसलिए ये बात रखता हूं
यहां मैं शब्दों को भी साथ रखता हूं।
भगवान पे विश्वास रखता हूं
और उनसे मिलने की मैं आस रखता हूं।
इंतजार..✍🏻राजा किरण💌

©Raja Kiran इंतजार..✍🏻राजा किरण💌
#मेरी_कलम_से✍️😊
#इंतजार#प्यार#ख़्वाब#तस्वीरें#हाथों_की_लकीरें#तकदीर#भगवान#मिलना#विश्वास
कोई है जिनका मैं इंतजार करता हूं
कोई है जिनसे मैं प्यार करता हूं।
कोई है जिनके मैं ख़्वाब देखता हूं
कोई है जिनको मैं अपने पास देखता हूं।
•
कोई है जिनकी मैं तस्वीरें देखता हूं
कोई है जिनमें मैं अपनी हाथों की लकीरें देखता हूं।
मालूम नहीं? की कौन है वो, मेरे तक़दीर में लिखी है जो
•
इसलिए ये बात रखता हूं
यहां मैं शब्दों को भी साथ रखता हूं।
भगवान पे विश्वास रखता हूं
और उनसे मिलने की मैं आस रखता हूं।
इंतजार..✍🏻राजा किरण💌

©Raja Kiran इंतजार..✍🏻राजा किरण💌
#मेरी_कलम_से✍️😊
#इंतजार#प्यार#ख़्वाब#तस्वीरें#हाथों_की_लकीरें#तकदीर#भगवान#मिलना#विश्वास
rajakiran2914

Raja Kiran

New Creator