Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी जब ठोकरें देकर गिराती है तो उठने का हौसला भ

जिंदगी जब ठोकरें देकर गिराती है तो उठने का हौसला भी बढ़ा देती है।
जिंदगी गमों को छुपाकर मुस्कुराना और खुशी में रोना भी सिखा देती है।

जिंदगी हर पल एक पहेली है हर खुशी हर गम में साथ निभाती रहती है।
कभी डांट कर गलतियों को सही कराती तो कभी प्यार ही प्यार लुटाती है।

पल-पल में बदलती है रंग, नए-नए अनुभव देकर बहुत कुछ सिखा देती है।
धूप-छांव से भरी है जिंदगी इम्तिहान ले लेकर हमको जीना सिखा ही देती है। ♥️ Challenge-528 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
जिंदगी जब ठोकरें देकर गिराती है तो उठने का हौसला भी बढ़ा देती है।
जिंदगी गमों को छुपाकर मुस्कुराना और खुशी में रोना भी सिखा देती है।

जिंदगी हर पल एक पहेली है हर खुशी हर गम में साथ निभाती रहती है।
कभी डांट कर गलतियों को सही कराती तो कभी प्यार ही प्यार लुटाती है।

पल-पल में बदलती है रंग, नए-नए अनुभव देकर बहुत कुछ सिखा देती है।
धूप-छांव से भरी है जिंदगी इम्तिहान ले लेकर हमको जीना सिखा ही देती है। ♥️ Challenge-528 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।