White आज कल लिखने में भी किठनाई आती हैं मेरे अल्फाज़ो में मेरे महबूब की तन्हाई आती हैं किसी से मुलाक़ात नहीं होती चांद की रातों में लगता लोगों को बात करने में महंगाई आती हैं एक उम्र बितने के बाद जवानी की विदाई आती हैं तब सामने सबकी सच्चाई आती हैं दुत्कारते हो जिसके हुनर हो सबके सामने कामयाब होने पर , नज़र सिर्फ उसकी अच्छाई आती हैं अब मुँह पर तारीफ की जगह बुराई आती हैं सच्ची मोहब्बत करने में जैसे सबको अंगराई आती हैं ज़िन्दगी गुज़र जाएगी लोगों की शादियाँ देखते - देखते झूम उठता हैं मेरा मन जब कानों में किसी अपने की शहनाई आती हैं हर रात मुझसे मिलने मेरी परछाई आती हैं लोगों की सगाई आती हैं , मेरी रुसवाई आती हैं ऐसा लगता हैं मेरा नसीब ही नहीं लिखा , मेरी हाथों की लकीरों में मेरी किस्मत आज कल किसी और की मेहंदी में सजाई आती हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #sad_qoute #Sethiji #22march #Trending #Zindagi #nojotohindi #nojotoapp #nojotoshayari