Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस शहर में लोग तो बहोत है मगर दुख में एकभी ना का

इस शहर में  लोग तो बहोत है 
मगर दुख में एकभी ना काम आते हैं,

भक्तों पर प्रबल संकट जब भी छाता  है
केवल दो  नाम सबको याद आते हैं

तुम इंसानों में खामखा उलझे हो,
 हमें  बचाने तो किसी न किसी रूप  स्वयं भगवान आते हैं

युग युग से यही  होता चला आ रहा है
मुसीबत जब भी कोई बड़ी, भक्तों  पर अान परती है 

 कभी राम आते हैं ,तो कभी श्याम आते हैं 
जब कोई कुछ नहीं कर पाता तब केवल भगवान ही काम आते है

हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी 
हे नाथ नारायण वासुदेवा

(रोहित❤️❤️🖌️🖌️🖌️ #मेरी_कलम_से✍️ 
#भक्तिसागर 

#Janamashtmi2020
इस शहर में  लोग तो बहोत है 
मगर दुख में एकभी ना काम आते हैं,

भक्तों पर प्रबल संकट जब भी छाता  है
केवल दो  नाम सबको याद आते हैं

तुम इंसानों में खामखा उलझे हो,
 हमें  बचाने तो किसी न किसी रूप  स्वयं भगवान आते हैं

युग युग से यही  होता चला आ रहा है
मुसीबत जब भी कोई बड़ी, भक्तों  पर अान परती है 

 कभी राम आते हैं ,तो कभी श्याम आते हैं 
जब कोई कुछ नहीं कर पाता तब केवल भगवान ही काम आते है

हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी 
हे नाथ नारायण वासुदेवा

(रोहित❤️❤️🖌️🖌️🖌️ #मेरी_कलम_से✍️ 
#भक्तिसागर 

#Janamashtmi2020
rohitparmar9074

Rohit parmar

New Creator

मेरी_कलम_से✍️ #भक्तिसागर #Janamashtmi2020