Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिहार के हर गलियों में अभी चुनाव का शोर हैं यहां म

बिहार के हर गलियों में
अभी चुनाव का शोर हैं
यहां महफ़िल सजाने की नहीं
सत्ता में कुर्सी पाने की होड़ है
गलियों में घूम रहे बहुत से प्रत्यासी
वोट हमें ही दे इस बात से 
जानता पर डाल रहे जोड़ है
कांग्रेस , एनडीए और आरजेडी
जैसे पार्टी ने बिहार में बनाया
अपना सरकार है , फ़िर क्यूं ??
बिहार में शिक्षा से लोग अब भी लाचार है
क्या हम है गलत जो वोट देकर
बनाते सरकार है या
बिहार के जनता बेकार है
बेरोजगारी इतनी यहां बढ़ रही
उद्योग के भी अभाव है
क्या करे हम युवा पीढ़ी
पढ़ लिख कर भी बेकार है
राजनीतिक करना हमें आता नहीं
इसीलिए सत्ता में आने के बाद
करते हमारा शिकार है
पहले तो लालू यादव अब तो उनका
बेटा तेजस्वी यादव जितने को तैयार हैं

               - M k




     ये मेरे अपने विचार हैं,,,,,
मैं जो देखा करती हूं वहीं लिखी हूं
लेकिन मेरी बातों पर ज़रा गौर कीजिए 
क्या गलत लिखा है मैंने ,,,??????

😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔

अब मैं क्या लिखूं अपने बिहार के बारे में
बिहार के हर गलियों में
अभी चुनाव का शोर हैं
यहां महफ़िल सजाने की नहीं
सत्ता में कुर्सी पाने की होड़ है
गलियों में घूम रहे बहुत से प्रत्यासी
वोट हमें ही दे इस बात से 
जानता पर डाल रहे जोड़ है
कांग्रेस , एनडीए और आरजेडी
जैसे पार्टी ने बिहार में बनाया
अपना सरकार है , फ़िर क्यूं ??
बिहार में शिक्षा से लोग अब भी लाचार है
क्या हम है गलत जो वोट देकर
बनाते सरकार है या
बिहार के जनता बेकार है
बेरोजगारी इतनी यहां बढ़ रही
उद्योग के भी अभाव है
क्या करे हम युवा पीढ़ी
पढ़ लिख कर भी बेकार है
राजनीतिक करना हमें आता नहीं
इसीलिए सत्ता में आने के बाद
करते हमारा शिकार है
पहले तो लालू यादव अब तो उनका
बेटा तेजस्वी यादव जितने को तैयार हैं

               - M k




     ये मेरे अपने विचार हैं,,,,,
मैं जो देखा करती हूं वहीं लिखी हूं
लेकिन मेरी बातों पर ज़रा गौर कीजिए 
क्या गलत लिखा है मैंने ,,,??????

😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔

अब मैं क्या लिखूं अपने बिहार के बारे में