Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन कहता है कि घरेलू हिंसा मे बीवी पर अत्याचार होत

कौन कहता है कि घरेलू हिंसा मे बीवी पर अत्याचार होता है ,जनाब यहां बच्चो का भी बुरा हाल होता है।
बाप के  प्रति  होना वाला सम्मान यू इस कदर तार तार होता हैं ,
की जमाने लग जाते है इस खौफ से ‌निकलने के लिए  और जिंदा होकर भी  यूं रोज बार बार मरना पड़ता है।
कौन कहता है कि घरेलू हिंसा 
में सिर्फ बीवी पर वार होता है।,जनाब यहां बच्चों का शिकार भी सरेआम होता है।
डर नफरत और बेबसी से पूरा घर शर्मसार होता है, 
और वार सिर्फ इंसानो पर नहीं रिश्तों पर भी हर बार होता है।
अपनी मर्दानगी बचाने के लिए वो खुद को खुद -ब-खुद अपनो से दूर करता है ,
अपनो को यूं  अपनो से नफ़रत करने के लिए मजबूर किया करता है ।
बिन तलवार के ही वह रिश्तों पर वार ज़ोरदार करता है।
और कुछ दिनों बाद वह बडी ही बेशर्मी से कहता है कि आज भी वह तुमसे पहले जैसा ही प्यार करता है

प्रस्तुतकर्ता: प्रिया आनंद झा।। # raise your voice against domestic violence ...
कौन कहता है कि घरेलू हिंसा मे बीवी पर अत्याचार होता है ,जनाब यहां बच्चो का भी बुरा हाल होता है।
बाप के  प्रति  होना वाला सम्मान यू इस कदर तार तार होता हैं ,
की जमाने लग जाते है इस खौफ से ‌निकलने के लिए  और जिंदा होकर भी  यूं रोज बार बार मरना पड़ता है।
कौन कहता है कि घरेलू हिंसा 
में सिर्फ बीवी पर वार होता है।,जनाब यहां बच्चों का शिकार भी सरेआम होता है।
डर नफरत और बेबसी से पूरा घर शर्मसार होता है, 
और वार सिर्फ इंसानो पर नहीं रिश्तों पर भी हर बार होता है।
अपनी मर्दानगी बचाने के लिए वो खुद को खुद -ब-खुद अपनो से दूर करता है ,
अपनो को यूं  अपनो से नफ़रत करने के लिए मजबूर किया करता है ।
बिन तलवार के ही वह रिश्तों पर वार ज़ोरदार करता है।
और कुछ दिनों बाद वह बडी ही बेशर्मी से कहता है कि आज भी वह तुमसे पहले जैसा ही प्यार करता है

प्रस्तुतकर्ता: प्रिया आनंद झा।। # raise your voice against domestic violence ...