आज भी मुझमें कहीं बाकी सा है तू , थोड़ा होंठो की हसी मै और थोड़ा आंखो की नमी मै । और थोड़ा मेरे एहसासों में बाकी सा है तू ,, सायद अब तुझे हर रोज़ सोचना एक आदत सी बन गई है , तुझे अपनी यादों में रखना एक जरूरत सी बन गई है, हर रोज़ एक नए ख्वाब के साथ सुबह होती है मेरी, और उस ख्वाब मै अक्सर सूरत होती है तेरी । भूलने की कोशिश तो लाखो बार की है , पर हर बार मेरे हाथो हार ही लगी है , अगर अब तू किसी मोड पर दिख भी जाता है तो मै अपना रास्ता बदल लिया करती हूं । दिल के किसी कोने में तेरी तस्वीर तो है लेकिन तुझे अपना बनाना सायद मेरी किस्मत में नहीं । तू वो राज़ है मेरा ,जो मेने सबसे छुपाकर रखा है तुझे अपनी इश्क़ की कहानी में हिफाजत से रखा है ।। #NojotoQuote मुझमें कहीं बाकी सा है तू #nojotopoetry