मुझे अगर कुछ बताती हो, तो सुनने की हैसियत भी रखा करो। अपनी इन आदतों में थोड़ा गैरो की अहमियत भी समझा करो। कहने को तो अनजाने भी साथ निभाने को मुह से बोलते है। अगर तुम मुझमें ख़ास हो तो थोड़ा मुझे भी ख़ास समझा करो। हाँ! जैसे तुम मुझे बोलती हो, बेशक यूँ हम भी बोल सकते है। गर हम जान मानते है तुम्हे तो हमे भी कोई हिस्सा समझा करो। बस माफी निगाहों की तरफ से, ये गुनाहगार बानी है तुम्हारी पर हम बेस्ट से शुरुआत करते है, थोड़ा शब्दो को समझा करो। हां! सत्यता मुझे नही है खबर, मेरी इस मनहूस जुबान की अब गर हम तुम्हे एक-बस एक मानते है ये लगाओ मेरा समझा करो। हां! बिल्कुल जरूरी नही, की तुम हर वक़्त मुझसे बातें करो हां ज़िन्दगी सी ऊबी हूँ मैं, सिर्फ थोड़ा तनाव मेरा समझा करो। Ayushi shukla🥀 No caption.....🌸 #life #yqaestheticthoughts #aestheticthoughts #yqbaba #ayushi #chuprahna_hi_behtar