Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी इन हाथों में हुनर थमा दो गुजारा जीव

पल्लव की डायरी
इन हाथों में हुनर थमा दो
गुजारा जीवन का करने दो
सूख ना जाये संवेदना की बगिया
भरण पोषण परिवारों को करने दो
सियासत के दाँव पेंच में 
जनता को ना तौलो
खजाने जनता के लिये खोलो
सेवा कर्म है राजनीतिक पार्टियों का
इन हाथों को मजबूर ना होने दो
अगर जिस दिन उठ गये ये हाथ
 इंकलाब के लिए
बजूद ना अपना पाओगे
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Wish  इन हाथों में हुनर थमा दो
पल्लव की डायरी
इन हाथों में हुनर थमा दो
गुजारा जीवन का करने दो
सूख ना जाये संवेदना की बगिया
भरण पोषण परिवारों को करने दो
सियासत के दाँव पेंच में 
जनता को ना तौलो
खजाने जनता के लिये खोलो
सेवा कर्म है राजनीतिक पार्टियों का
इन हाथों को मजबूर ना होने दो
अगर जिस दिन उठ गये ये हाथ
 इंकलाब के लिए
बजूद ना अपना पाओगे
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Wish  इन हाथों में हुनर थमा दो