Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूर्य से चन्द्र का अन्तर जब 121° से 132° तक होता ह

सूर्य से चन्द्र का अन्तर जब 121° से 132° तक होता है, तब शुक्ल पक्ष की एकादशी और 301° से 312° तक कृष्ण एकादशी रहती है।
एकादशी को ‘ग्यारस या ग्यास’ भी कहते हैं।
एकादशी के स्वामी विश्वेदेवा हैं।
एकादशी का विशेष नाम ‘नन्दा’ है।
एकादशी सोमवार को होने से 'क्रकच योग' तथा 'दग्ध योग' का निर्माण करती है, जो शुभ कार्यों (व्रत उपवास को छोड़कर) में वर्जित है।
रविवार तथा मंगलवार को एकादशी मृत्युदा तथा शुक्रवार को सिद्धिदा होती है।
एकादशी की दिशा आग्नेय है।
चन्द्रमा की इस ग्यारहवीं कला के अमृत का पान उमा देवी करती है।
भविष्य पुराण के अनुसार एकादशी को विश्वेदेवा की पूजा करने से धन-धान्य, सन्तति, वाहन, पशु तथा आवास आदि की प्राप्ति होती है।
एकादश्यां यथोद्दिष्टा विश्वेदेवाः प्रपूजिताः।
प्रजां पशुं धनं धान्यं प्रयच्छन्ति महीं तथा।।



विशेष – एकादशी तिथि बृहस्पति ग्रह की जन्म तिथि है।

©Jitendra Kumar
  सुर्य से चन्द्रमा का अन्तर

सुर्य से चन्द्रमा का अन्तर #समाज

167 Views