Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराता देखूं तुझे, कितनी खूबसूरत है चाहत ये, आ

मुस्कुराता देखूं तुझे, कितनी खूबसूरत है चाहत ये,
आ देख लूं मैं एक दफा तेरी नजरें उतार के

कोई छीन ना ले मुझसे तुझे, इसी डर के वास्ते,
रख लिया है आंखों में तुझको सबसे छुपा के

देखा तुझको बस देखती ही रही कितना है अनोखा प्यार ये,
चलना चाहूं संग तेरे, बस तेरा हाथ थाम के

धड़क जाता है दिल ये, कहूं कैसे मैं यार से,
जब भी कहता मुझसे वो एक लफ्ज़ प्यार के

हो जाती दूर मेरी हर तकलीफ़ भी कसम से,
जब भी हाथ मेरा पकड़ ले वो जकड़ के

जाने क्या जादू किया उसने उस पहली मुलाकात में,
बस अपना बना बैठे उसे हम दिल हार के

बहुत हैं लोग प्यारे यहां, पर किसी को देखा ना करीब से,
तेरी ही तस्वीर मिलेगी, क्या दिखा दूं दिल चीर के

करूं खुदा का शुक्र कैसे, जो तू मिला नसीब से,
रहेगा दिल में तू ही मेरे इस दिल की धड़कन बनके...

©Chetna Dubey
  #khubsurat_ehsaas😌 #Chahatein 
#pyarbharelafz🤗
#terasath❣️
#sukoon😌💞

khubsurat_ehsaas😌 #Chahatein pyarbharelafz🤗 terasath❣️ sukoon😌💞 #Love

11,462 Views