"इस बुरे दौर में भी मंजर कुछ अच्छा दीख रहा है.." ---------------------------------------- जिसको एहमियत ना दी कभी जमाने ने आज उन छोटो को दर्जा ऊँचा समाज दे रहा है ।। भीख ना माँगना पड़ रहा किसी गरीब को गरीब का बच्चा ना आज भूखो सो रहा है ।। प्रकृति स्वतः स्वयं को पुनःस्थापित कर रही देश भी हमारा स्वच्छ किया जा रहा है ।। जो शिकायतें थी अपनो को समय ना दे पाने की आज अपनो के साये में रहने को ज्यादा वक्त मिल रहा है ।। जो खामियाँ ढूँढते फिरते थे प्रत्येक फैसलो में आज विपक्ष भी राजनीति छोड़ एकमत हो रहा है ।। सोचो तो बुरे वक्त में सब बुरा ही बुरा है, समझो तो बुरा वक्त सुधरने को एक अवसर दे रहा है !! ©_puja_shaw सोचो तो बुरे वक्त में सब बुरा ही बुरा है, समझो तो बुरा वक्त सुधरने को एक अवसर दे रहा है !! #NojotoEnglish #NojotoHindi #Social #NojotoNews #Trend #CoronaVirusPandemic #CoronaVirus